किसानों पर SC सख्त, कहा दिल्ली की सड़को को पहले ही घेर बैठे हो, अब क्या लोगों का दम घोटोंगे

नई दिल्ली, ब्यूरो
देशभर में तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि देश की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे किसान जनता के लिए तमाम मुश्किले पैदा कर रहे है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें अपनी इन गतिविधियां को रोकने के सख्त आदेश दिए है। दरअसल, किसान महापंचायत ने जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने के लिए दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनके 200 साथियों को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने की इजाजत दी जाए, हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें अनुमति नही दी थी। जिसके बाद किसानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां कोर्ट ने शुक्रवार को किसानों को हड़काते हुए कहा कि,’आप पहले ही देशवासिय़ों को बहुत परेशान कर चुके हैं और अब आप शहर में घुसकर हंगामा करना चाहते है?’ लेकिन ऐसा संभव नही है, क्योंकि आपके इस प्रदर्शन की वजह से आमजन का जीना मुश्किल हो गया है, जिससे उनकी निजी जिदंगी में रुकावटें पैदा हो रही है। गौरतलब है कि हाल ही में किसानों ने भारत बंद किया था, जिसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर पड़ा। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानीयों का सामना भी करना पड़ा था। उस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से बातचीत कर मामला सुलझाने की भी बात कही थी, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैट ने उस वक्त उनकी एक ना सुनी और अपनी बात पर अडिग रहें थे। बरहाल, अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है, ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या फैसला किसानों के हक में होगा या एक बार फिर उन्हें कोर्ट से निराशा मिलेगी।