ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों को अनिवार्य होगा RTPCR टेस्ट

नमन सत्य ब्यूरो
पिछले दो साल से देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है जिसके चलते केंद सरकार ने जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए वो सभी उचित कदम उठाए थे, जिससे लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सकें। ऐसे में सरकार ने विदेश से आने/जाने वाली यात्रा पर भी पूरी तरह से रोक लगा रखी थी, ताकि संक्रमण के खतरे को कम से कम दायरे में ही समेट लिया जाए औऱ जल्द से जल्द कोरोना को हरा दिया जायें। इसी कड़ी में सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने अब ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी नागरिकों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि जो भी व्यक्ति ब्रिटेन से भारत आयेंगा उसे अगले 10 दिन तक क्वारंटाईन होना होगा। उसके बाद ही वो लोगो से मिल सकेगा। आपको बता दे कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा पर रोक लगा दी थी। हालाकिं कोरोना के प्रकोप कम होने के बाद उन्हें कोविड नियमों के तहत शुरू किया गया था।