अपने गाए गाने ‘मनिके मगे हिते’ पर जमकर ट्रोल हुई रानू मंडल

एंटरटेंमेंट डेस्क
दो साल पहले अपने गाए गाने के एक वायरल वीडियो से रातों रात सुर्खियां बटोरने वाली रानू मंडल एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल इन दिनों रानू का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो श्रीलंका का फैमस गाना मनिके मगे हिते गाती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इसके साथ ही वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रानू मंडल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसको लेकर हर कोई यूर्जस अपनी अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे है। आपको बता दें कि रानू मंडल का एक वीडियो नवम्बर 2019 में खूब वायरल हुआ था। जिसमें वो स्टेशन पर बैठी हुईं लता मंगेश्कर का गाना गा रही थीं। उन दिनों रानू के उस वीडियो को इतना पंसद किया गया कि ये सेलेब्स की नजरों में आ गई। जिसके बाद रानू मंडल को सुपरस्टार सिंगर के मंच पर बुलाया गया था जहां हिमेश रेशमिया ने उन्हें एक गाना भी ऑफर किया था। जिसके बाद रानू ने तेरी-मेरी कहानी गाने को अपनी आवाज दी थी। उस गाने के रिलीज होते ही देशभर में उसे खूब पसंद किया गया था, हालांकि बॉलिवुड में काम ना मिल पाने के चलते उसके कुछ दिन बाद ही रानू लापता सी हो गई औऱ इसके बाद रानू का करियर आगे नहीं बढ़ सका। उसी दौरान कई चैनल के इंटरव्यू के दौरान रानू मंडल अपने ही गाने के बोल भूल गई तो कभी उन्हें खूब नखरे दिखाते हुए भी देखा गया था। बरहाल अपनी लोकप्रियता को खोती रानू एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि इस बार उन्हें सोशल मीडिया द्वारा ट्रोल होना पड़ा है।