July 5, 2024

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के विदेश जाने की खबर को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

0

महाराष्ट्र ब्यूरो

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह प्रकरण मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के नेताओं का दावा हैं कि परम बीर सिंह देश छोड़कर चले गए हैं। इसके आगे राम ने कहा कि महाराषट्र सरकार बेहद ही आसानी से केंद्र सरकार पर आरोप लगा देती है, और अपनी जिम्मेदारियों से बचती रहती है। इसके आगे राम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार परमबीर सिंह के 100 करोड़ रूपये के रिश्वत के मामले को लेकर जरा भी गंभीर नही है, क्योंकि उस रिश्वत कांड में खुद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शामिल है। इसलिए सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही हैं। वही दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा ये पहले भी कहा जा चुका है कि परमबीर सिंह को लेकर उनके पास कोई खबर नही है। इस सबके बीच बीजेपी नेता के बयान के बाद कांग्रेस के सचिन सावंत ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया।
सचिन ने कहा कि परमबीर सिहं को बजाने के लिए महाराष्ट्र नही बल्कि बीजेपी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। इसके साथ ही सचिन ने कहा की नीरव, माल्या जैसे लोग भी बीजेपी सरकार द्वारा मदद कर के भारत से भगाए गए है। आपको बतां दे कि एंटिलिया केस की जांच एनआईए द्वारा की गई है। जिसमें एनआईए ने अपनी चार्जशीट में खुले तौर पर लिखा था कि सचिन वाजे, परमबीर को रिपोर्ट करते थे। इसके साथ ही परमबीर ने इस बात को भी कबुला था कि उन्होने एक साइबर एक्सपर्ट को दिए, इसके बावजूद भी अगर परमबीर सिंह भाग गए तो ये एनआईए की भारी नाकामी है। सचिन ने कहा कि आखिरकार चौकीदार सरकार क्या कर रही थी? जब नीरव मोदी, चोकसी, माल्या और परम बीर जैसे लोग भाग रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *