July 8, 2024

जल्द नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते है अमरिंदर, आगमी विधानसभा में कांग्रेस को चोट पहुंचाने का होगा मुख्य उद्देश्य

0

पंजाब ब्यूरो

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अमरिंदर अपनी इस नई पार्टी का नाम पंजाब विकास पार्टी (PVP) रखने वाले है। खबर ये भी है कि पार्टी के ऐलान से पहले अमरिंदर ने अपने सभी करीबी नेताओं से संपर्क किया और उनसे इस पार्टी के गठन पर राय मांगी। बताया तो ये भी जा रहा है कि अमरिंदर ने जिन नेताओं से मुलाकात की है उसमें ज्यादातर वो नेता शामिल है जो नवजोत सिंह सिद्धू के विरोधी है। आपको बता दें कुछ दिन पहले नवजोत से कलह के चलते अमरिंदर को CM की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की भी खबर थी, हालांकि अमरिंदर ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ये स्पष्ट कर दिया था कि वो ना तो बीजेपी का दामन थामेंगे और ना ही कांग्रेस के साथ रहेंगे। वही दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस के भीतर भी दबी जुबान में ये बात कही जा रही है कि जो लोग अमरिंदर के करीबी थे उनका टिकट चुनावों के दरमियान काटा जा सकता है, लिहाजा कैप्टन उन सभी लोगों को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस को जोरदार झटका देने की तैय़ारी कर चुके है। इसके अलावा माना ये भी जा रहा है कि कैप्टन की ये पार्टी, किसान और सरकार के बीच चल रही तनातनी को भी खत्म करने की भूमिका निभायेंगी। ताकि देश में पिछले 9 महिने से दिल्ली समेत देश की तमाम सड़को पर बैठे किसानों का प्रर्दशन खत्म कराया जा सकें। बरहाल कैप्टन के कांग्रेस से हटते ही, शिरोमणि अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ने अमरिंदर के पार्टी में आने की इच्छा व्यक्त की थी। सुखदेव ने कहा था कि अगर अमरिंदर पार्टी में आते है तो पंजाब के विकास को और भी ज्यादा गति मिल सकेंगी। बरहाल माना जा रहा है की अमरिंदर बहुत जल्द अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते है ताकि आगामी विधानसभा में दमदार तरीके से ना सिर्फ चुनाव लड़ा जा सकें बल्कि कांग्रेस को भी डेमेज किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *