December 5, 2024

गोरखपुर: मनीष हत्याकांड में सियासत शुरू, प्रियंका, अखिलेश और योगी ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

0
political clash in manish murder case

आयुषी रायजादा, लखनऊ

गोरखपुर में हुए मनीष हत्याकांड मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। दरअसल, गुरूवार को एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मनीश की पत्नी से फोन पर बात की, वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मृतक मनीष गुप्ता के घर उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां मनीष के घर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। दरअसल, गुरूवार को मृतक की पत्नी की मुलाकात सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी होनी थी, लिहाजा पुलिस उन्हें योगी से मिलवाने के लिए अपने साथ ले जाना चाहती थी।   उसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों का विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके चलते पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी होने लगी। हालांकि, उसी बवाल के बीच अखिलेश यादव मनीष के परिजनों से मिलने में सफल रहे। उस दौरान अखिलेश ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया। परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि योगी सरकार को मनीष के परिजनों को दो करोड़ रुपये मुआवजा देना चाहिए। इसी के साथ अखिलेश ने पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट की सिटिंग जज की निगरानी में करने की मांग की।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *