July 5, 2024

वैक्सीन की लापरवाही पड़ सकती है भारी, एक्सपर्ट ने किया आगाह

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देश में एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है तो वही दूसरी तरफ देश की सरकार भी लोगों को कोरोना से मुक्त कराने के लिए जोर-शोर से टीकाकरण अभियान चला रही है। इसके साथ ही सरकार लगातार देश की जनता से भी अपील कर रही है कि लोग आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाए, ताकि जल्द से जल्द कोरोना से जंग जीत ली जाए। इस बीच सरकार ने उन लोगों को लेकर भी चिंता जाहिर की है जिन लोगों ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नही लगवाई है य़ा फिर जिन लोगों ने सिर्फ कोरोना की वैक्सीन की एक डोज ही लगवाई है। क्योंकि हाल ही में विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों ने अपनी कोरोना की वैक्सीन समय पर नही लगवाई है या फिर जिन लोगों ने कोरोना की एक डोज लगवा कर दूसरी लगवाई ही नही है। उन लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा बरकरार है । लिहाजा वो लोग सर्तक हो जाए जो अब तक वैक्सीन को लेकर सर्तक नही है। क्योंकि उन लोगों में तीसरे लहर के दौरान संक्रमित होने का भी खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *