पंजाब पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह बोले, ना BJP में जाऊंगा ना कांग्रेस में रहुंगा
पंजाब ब्यूरो
गुरूवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना ट्विटर बायो बदल दिया है। इसके साथ ही अमरिंदर ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि ना तो वो बीजेपी में शामिल होंगे और ना ही वो कांग्रेस के साथ रहेंगे। एक निजी चैनल को दिए गए बयान के अनुसार अमरिंदर ने साफ कर दिया है कि उनकी आगे की रणनीति क्या होगी। अमरिंदर ने कहा कि वो अब अपना एक नॉन पॉलिटिकल दल बनायेंगे, जो पिछले एक साल से अपनी मांगो को लेकर दिल्ली की सड़को पर बैठे किसानों और सरकार के बीच की दूरी को खत्म करने का काम करेंगी। वही दूसरी तरफ गुरूवार को अमरिंदर ने गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। उसके बाद ही अमरिंदर से अपनी सारी आगे की प्लानिंग मीडिया को बताई। आपको बता दें कि नवजोत सिद्दू के पद छोड़ने के बाद भी अमरिंदर ने ना सिर्फ कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया था बल्कि सिद्धू को लेकर भी बयान दिया था। अमरिंदर ने कहा था कि वो जानते थे कि सिद्धू का दिमाग स्थिर नही है। इस बात को अमरिंदर ने कांग्रेस आलाकमान से भी कही थी। बरहाल अब अमरिंदर ने अपनी आगामी तैयारियों को लेकर सभी बात स्पष्ट कर दी है, कि ना तो वो बीजेपी के साथ जायेंगे और ना ही कांग्रेसका दामन थामेंगे।