December 6, 2024
actress soujanya commits suicide

नमन सत्य ब्यूरो

कन्नड़ की मशहूर टीवी एक्ट्रेस सौजन्या ने गुरूवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सौजन्या के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अब ये भी पता लगाने में जुट गई है, कि आखिर सौजन्या ने किन परिस्थितिओं के चलते आत्महत्या की, इसके साथ ही पुलिस सौजन्या के फोन की जांच के साथ-साथ उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जो लोग एक्ट्रेस के संपर्क में बने हुए थे। वही दूसरी तरफ एक्ट्रेस की मौत के बाद पूरी टॉलिवुड इंडस्ट्री भी सदमें में है। पुलिस की मानें तो एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका मिला था। इसके साथ ही पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सौजन्या ने लिखा है कि पिछले लंबे समय से अपनी जिंदगी में आ रही परेशानियों से बेहद तनाव में चल रही थी। ऐसे में उनके लिए अपने आप को जिंदा रखना बेहद मुश्किल सा हो रहा था। जिसके चलते वो आत्महत्या कर रही है। इन सबके बीच भले ही लोग सौजन्या की मौत को आत्महत्या मान रहे हो लेकिन पुलिस इस आत्महत्या मामले में कई एंगल से जांच करने की कोशिश में जुट गई है। वही पुलिस का कहना है कि मौत की असली जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी।  फिलहाल पुलिस ने शव के साथ साथ सुसाइड नोट को भी कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना ये भी है कि अगर इस मामले में कोई भी दोषी होगा, तो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बरहाल सौजन्य की मौत के बाद उनकी मां का रो रो कर बूरा हाल है वही पिता भी बेहद हैरान है कि आखिरकार उनकी बेटी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *