पंजाब: इस्तीफे के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया वीडियो, बोले आलाकमान को नही कर सकते गुमराह

पंजाब ब्यूरो
मंगलवार को एकाएक अपने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार सुबह नवजोत ने ट्वीटर पर एक 4 मिनट 29 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होनें कहा कि वो पंजाब के विकास के लिए लड़ रहे है और लड़ते रहेंगे, इसके आगे सिद्धू ने वीडियो में ये भी कहा कि वो व्यक्तिगत एजेंडे के लिए कभी नहीं लड़ते, वो सच्चाई के साथ है और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। वो आलाकमान को कभी गुमराह नही कर सकते, लिहाजा वो किसी भी बलिदान के लिए तैयार है। इसके आगे सिद्धू ने कहा कि हम दागी नेताओं और नौकरशाहों के साथ काम नही कर सकते है। सिद्धू ने अपने वीडियो में पंजाब के नए सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किये है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब की राजनीति में कैप्टन अमरिंदर और नवजोत के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिल रही थी। उस दरमियां 18 जुलाई को कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था। उसी दौरान सीएम कैप्टन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद 20 सितंबर को कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनाया था। बरहाल सिद्दू के इस्तीफे के बाद अब पंजाब की सियासत में काफी गर्माहट आ चुकी है, क्योंकि उनके इस्तीफे के कुछ देर बाद ही पंजाब कैबिनेट मंत्रालय में शामिल रजिया सुल्ताना, पंजाब कांग्रेस महासचिव योगिंदर ढींगरा और कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल समेत गौतम सेठ ने भी इस्तीफा दे दिया था। बरहाल अगले साल पंजाब में चुनाव है और ऐसे में कांग्रेस पंजाब के भीतर लगातार चल रहा ये विवाद उनके आने वाले विधानसभा चुनावों में गले की फांस ना बन जाए।