पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बनाए जा रहे हैं मीम्स

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो
पंजाब की सियासत में अपने पद से इस्तीफा देकर हलचल पैदा करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने ना सिर्फ कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है बल्कि द कपिल शर्मा शो में मौजूदा बतौर जज अर्चना पूरन सिंह को भी टेंशन में डाल दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धू के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मींम्स बनाए जा रहे हैं। जिसमें अर्चना की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अर्चना को यह कहते हुए दिखाया गया है कि अब काम बंद करवाएगा क्या? दरअसल लोगों का मानना है कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद वो एक बार फिर बतौर जज द कपिल शर्मा शो में वापसी कर सकते हैं जिसको लेकर अर्चना की फोटो के साथ मींम्स बनाए जा रहे हैं। इन सबके बीच अर्चना ने भी सिद्धू के इस्तीफे के बाद बयान देते हुए कहा कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है। जिसके नसीब में जितना लिखा है उसे उतना मिलकर रहेगा। इसके आगे अर्चना ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का तो काम है कहना, कहने को तो लोग यह भी कह सकते हैं कि मैंने नवजोत सिंह सिद्धू की कुर्सी छीन ली, लेकिन मुझे लोगों की परवाह नहीं है। बरहाल सिद्धू के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के बाद अब सोशल मीडिया पर लगातार मींमस बनाए जा रहे हैं, जिससे सिद्धू की काफी किरकिरी हो रही है।