July 5, 2024

बूरे दौर से गुजर रही है पार्टी, अध्यक्ष की चुनाव में देरी क्यों: कपिल सिब्बल

0

दिल्ली ब्यूरो

पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में देरी को लेकर कई सवाल खड़े किये है। कपिल ने कहा कि पार्टी जिन परिस्थितिओं से गुजर रही है उसके बावजूद अध्यक्ष पद में देरी क्यों हो रही है। कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वो ये बात 23 नेताओं (जी -23) के समूह की ओर से बोल रहे है, जिन्होंने पिछले साल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक कड़े शब्दों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये पत्र लिखा था। कपिल ने कहा कि वो और जी-23 के अन्य नेता पार्टी छोड़ना नहीं चाहते बल्कि इसे मजबूत करना चाहते हैं। हम लोगों से पार्टी का ये हाल नही देखा जाता है। कपिल ने कहा कि वो उस पार्टी के साथ खड़े है जिसका अतीत बेहद गौरवशाली है। उनसे पार्टी की ये हालत देखी नही जा रही है। इसके आगे कपिल ने कहा कि पार्टी की ये हालत इसलिए है क्योंकि वर्तमान समय में पार्टी को संभालने वाला कोई नही है। कपिल सिब्बल ने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जो लोग किसी समय में केंद्रीय नेतृत्व के करीबी माने जाते थे,आज उन्होंने पार्टी से मुंह मोड़ लिया है। ऐसे में वो उन सभी नेताओं से अपील करते है कि वो सभी लोग पार्टी की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें ताकि देश और पार्टी दोनों को बर्बाद होने से बचाया जा सकें। इसके अलावा कपिल ने पंजाब में कांग्रेस के भीतर चल रही कलह पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस संकट के दौर से गुजर रही है। सिद्धू के इस्तीफे से पार्टी को जोरदार झटका लगा है। इसके साथ ही कपिल ने कहा कि वो किसी भी व्यक्ति विशेष पर टिपण्णी नही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *