बॉलावुड माफियाओं पर भड़की कंगना, बोली अच्छे कलाकारों की सराहना करना सीखें
एंटरटेंमेंट डेस्क
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दरअसल, यह फिल्म तमिलनाडू की सीएम जे जयललिता पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना बतौर जयललिता का किरदार निभा रही है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है । वहीं दूसरी तरफ, बॉलीवुड सिलेब्स द्वारा थलाइवी को तारीफ ना मिलने पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो पोस्ट किए है । कंगना ने अपने पहले पोस्ट में लिखा कि, ऐसा बहुत कम होता है कि किसी फिल्म को इतने जोश और सर्वसम्मति से पसंद किया जाए, ऐसे ही थलाइवी को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है । इसके आगे कंगना लिखती है कि, मुझे इस बात की खुशी है कि इस फिल्म के जरिए लोग डॉ जे जयललिता के बारे में जान पाए । इसके साथ ही कंगना ने थलाइवी की पूरी टीम का भी शुक्रिया अदा किया । इसके बाद कंगना ने अपनी दुसरी पोस्ट में लिखा कि, जिस तरह से मैं किसी भी अच्छी कला की तारीफ करने से पीछे नहीं हटती, ऐसे में मुझे भी बॉलीवुड माफियाओं के विचारों का इंतजार है। मैं उम्मीद करती हूं कि वो अपने पॉलिटिकल और गिरी हुई सोच से ऊपर उठकर थलाइवी पर अपनी राय व्यक्त करें, ताकि एक बार फिर अच्छे कलाकारों की जीत हो।