December 6, 2024

World Heart Day: सर्दियों में होता है सबसे ज्यादा हार्ट अटैक

0
29 September World Heart Day

हेल्थ डेस्क

29 सितंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है । इस दिन लोगों को ह्रदय से संबंधित जानकारी दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक सोमवार के दिन पड़ता है। दरअसल, ये बात एक रिर्सच में सामने आई है और इस रिर्सच को अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन नामक संस्था ने किया है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा हार्टअटैक के मामले सर्दियों में देखे जाते है, क्योंकि इस दौरान शरीर का रक्त प्रवाह बहुत धीमा हो जाता है। जिसके चलते हार्ट अटैक का खतरा भी बहुत ज्यादा रहता है। इन सबके बीच कई बार अक्सर ये सुना जाता है कि दिल टुट गया। दरअसल उसका मलतब किसी प्यार में दिल टूटना नही, बल्कि हार्ट संबंधित बिमारी से होता है। दरअसल दिल टूटना एक ऐसी बीमारी  है जिसे मेडिकल साइंस में ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम का नाम दिया गया है। यह बीमारी  ज्यादातर तनाव और डिप्रेशन में रहने वाले लोगों में देखी जाती है। आपको बता दे कि दुनिया की सबसे पहली ओपन हार्ट सर्जरी अमेरिका में हुई थी। इस सर्जरी को अमेरिकी कार्डियोलॉजिस्ट डेनिअल विलियम्स ने बिना एक्सरे और एंटीबायोटिक्स के किया था । बरहाल अगर आप हार्ट की बिमारी से दूर रहना चाहते है तो इसके लिये सबसे सरल उपाय है कि आप अपने आप को हमेशा खुश रखें। आपके खुश रहने से ना सिर्फ आपका हार्ट निरोग रहेगा बल्कि आपके शरीर के अनेकों अंग भी स्वस्थ्य रहेंगे। इन सबके बीच क्या आप जानते है कि दुनिया में सबसे छोटा दिल किसके पास होता है, अगर नही तो आईये आपको बताते है। दुनिया में सबसे छोटा दिल फेयर फ्लाय’ नाम की ततैया के पास होता है। ये दिल इतना छोटा होता है कि इसे सिर्फ माइक्रोस्कोप की मदद से ही देखा जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *