पंजाब: बीजेपी में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह या जाट महासभा को बढ़ाएंगे आगे

पंजाब ब्यूरो
पंजाब की सत्ता से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरो पर है। कहा जा रहा है कि मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। वही दूसरी तरफ इस खबर के सामने आने के बाद पंजाब की सियासत में भी भूचाल सा आ गया है। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से अमरिंदर की नजवोत सिंह सिद्धू के साथ कई मुद्दों को लेकर घमासान जारी था। जिसके चलते अमरिंदर ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम घोषित किया था।
इस्तीफे के बाद अमरिंदर ने बीजेपी में जाने का मन बना लिया था। उस दौरान अमरिंदर ने कहा था कि उनके लिए हर तरफ से रास्ते खुले है वो किसी भी दल में जा सकते है। अमरिंदर ने कहा था कि उन्हें राजनीति में 52 साल हो चुके है। लिहाजा उनके लिए किसी भी दल में जाना बेहद आसान है। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि ऐसा पहली बार नही है जब अमरिंदर ने बीजेपी में जाने का मन बनाया हो इससे पहले भी साल 2017 में अमरिंदर के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ा था। उस वक्त पंजाब के सीएम प्रताप सिंह बाजवा थे। उसी दौरान अमरिंदर ने जाट महासभा बनाकर अपना दल खड़ा किया था। हालांकि उनकी नाराजगी को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यूपी की कमान सौंप दी थी। बरहाल इन सबके बीच एक सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि क्या अमरिंदर बीजेपी में शामिल होंगे? या फिर अपने बनाए हुए दल जाट महासभा को आगे बढ़ाएंगे, खैर ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा की पंजाब की सियासत और अमरिंदर की किस्मत किस ओर करवट लेगी।