संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे का पाक पीएम को करारा जवाब

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो
संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर जम्मू – कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत देश पर कई गंभीर आरोप लगाए, तो वही इमरान खान के आरोपों का खंडन करते हुए भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने इमरान खान के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा की जम्मू कश्मीर और लद्दाख हमेशा से ही भारत का हिस्सा रहे हैं। हालांकि इसमें से कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान ने अपना कब्जा जमाया हुआ है, जिन्हें पाकिस्तान को तत्काल प्रभाव से खाली कर देना चाहिए। स्नेहा ने कहा कि यह बात किसी देश से छुपी नहीं है कि पाकिस्तान आतंकियों की मदद करता है और उन्हें पनाह देता है। पाकिस्तान में आतंकी खुलेआम घूमते हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण ओसामा बिन लादेन था, उसे भी पाकिस्तान ने ही अपनी शरण दी थी। स्नेहा ने कहा कि पाकिस्तानियों की नियत इस कदर खराब है कि वो दूसरों देशों द्वारा मुठभेड़ में मारे गए अपने आतंकियों को आज भी शहीद का दर्जा देते हैं। इसके आगे स्नेहा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का पालन पोषण करता है और उनसे दूसरे देशों पर हमला करवाता है। जिसके चलते इनके आतंकियों से सभी देश परेशान रहते हैं। पाकिस्तान की नियत केवल पड़ोसी देशों को परेशान करने की रहती है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने आप को पाक-साफ दिखाने की भी कोशिश करता है, लेकिन पाकिस्तान की ये चालाकी सभी देश समझ चुके हैं।