July 8, 2024

योगी आदित्यनाथ के जाते ही सभास्थल को शुद्ध करने लगे सपा कार्यकर्ता

0

लखनऊ ब्यूरों

संभल में सीएम योगी आदित्यनाथ के सभास्थल पर गंगाजल छिड़कने पर सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद संभल में 275 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे थे । उस दौरान उनका हेलिकॉप्टर मां कैला देवी मंदिर के परिसर में उतरा था । इसपर सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी आदित्यनाथ मां के मंदिर तक तो आए लेकिन दर्शन किए बिना ही चले गए, जिससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने योगी के जाने के बाद गंगाजल छिड़कर कर सभास्थल को शुद्ध किया । आपकों बता दे कि जिला संभल, यादव बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है । यादव समाज मां कैला देवी को अपनी कुल देवी मानता है। ऐसे में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वो कैला मईया के दर्शन किए बिना वापस चले गए । इसके आगे भावेश ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हिंदू-मुस्लमान को एक-दूसरे से दूर कर रहे है और दलित समाज के साथ भेदभाव कर रहे है । बरहाल, अब भावेश यादव के साथ 10 अज्ञात लोगों पर बहजोई थाने में आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *