पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अगले हफ्ते जांच कमेटी का होगा गठन

दिल्ली ब्यूरो
पेगासस जसूसी मामले पर गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि वो पेगासस मामले को लेकर बेहद गंभीर है लिहाजा वो इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन करेगा। कोर्ट ने कहा कि इस जांच कमेटी के गठन का ऐलान अगले हफ्ते किया जायेगा, क्योंकि फिलहाल कमेटी के सदस्य अभी कई कारणों के चलते कमेटी में शामिल होने में असमर्थ है। लिहाजा इस कमेटी के गठन का ऐलान अगले हफ्ते किया जायेगा।
आपको बता दें कि एक मीडिया संस्थान द्वारा पेगासस मामले का खुलासा किया गया था। जिसमें लगभग 300 से ज्यादा लोगों के फोन टैपिंग कर जासूसी की बात कही गई थी। जिसमें देश के कई नामी पत्रकारों से लेकर विपक्षी नेताओ तक के लोग शामिल थे। इस सभी लोगों को स्पाइवेयर से निशाना बनाया गया था। जिसके बाद पेगासस मामले ने काफी तुल पकड़ा था। वही दूसरी तरफ पिछले हफ्ते, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कथित तौर पर भारतीय हस्तियों की जासूसी करने के लिए किया गया था, क्या यह कानूनी रूप से सही था। बरहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक जांच कमेटी बनाने का ऐलान किया है। जो पूरे मामले की जांच करेगी।