आलिया के ऐड पर भड़की कंगना, हिंदू रीति-रिवाज का सिखाया पाठ

एंटरटेंमेंट डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने एक ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है । दरअसल, आलिया ने हाल ही में क्लोथिंग ब्रांड मान्यवर मोहे के लिए एक ऐड शूट किया था, जिसमें वो दुल्हन के लुक में मंडप में बैठी नजर आ रही है । जिसमें वो ये कहती हुई दिख रही है कि विवाह में कन्यादान की जगह कन्यामान की परंपरा शुरू होनी चाहिए, क्योंकि कन्या कोई दान करने की चीज़ नही होती । वही दूसरी तरफ आलिया के इस विज्ञापन पर कंगना रनौत ने नाराज होते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कंगना ने आलिये के इस ऐड का विरोध करते हुए आलिया और मोहे को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कंगना ने लिखा कि, हिंदू परंपराओं का मजा़क उड़ाना बंद करें । हिंदू धर्म बहुत संवेदनशील और वैज्ञानिक है। कंगना ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि जब किसी लड़की की शादी होती है तो उसे अपने बल्ड रिलेशनस और अपने गोत्र को त्याग कर किसी और जीन पूल और गोत्र में प्रवेश करना पड़ता है, जिसके लिए उसे अपने परिवार की अनुमति की जरूरत होती है, विवाह के दौरान एक पिता अपनी बेटी का कन्यादान करता है । लिहाजा, जो लोग इस परंपरा को नही समझ सकते वो मंदबुद्धि के इंसान है । कंगना आगे लिखती है कि, जब एक शहीद के पिता अपने बेटे को खो देता है, इसके बाद भी वह निस्वार्थ भाव से अपने दूसरे बेटे को धरती मां के लिए दान करने को तैयार रहता है । कंगना ने कहा कि जब लोग दान के विचार को नीचा दिखाने लग जाए, तो समझ जाइए कि राम राज्य की स्थापना हो रही है । कंगना ने कहा कि, धन कोई गलत शब्द नही है । इसे कई मायनों में प्रयोग किया जाता है। जैसे, राम रतन धन पायो, पुत्र धन और सौंदर्य और रूप के धनी होना, ऐसे शब्दों के लिए धन हमेशा उपयोग किया जाता हैं । इसलिए, कन्या धन और पराया धन का मतलब ये नही होता कि आप अपनी बेटी को बेच रहे है । इसके आगे कंगना ने कहा कि इस तरह के प्रचार समाज में सामानजस्य बिगाड़ते है। फिलहाल कंगना की प्रतिक्रिया के बाद अलिया का ये ऐड सुर्खियों में बना हुआ है।