December 5, 2024

महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद और आद्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

0
anand giri under police custody

प्रयागराज ब्यूरों

बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को पंचतत्व में विलिन कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ उनकी मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि और आदया तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या कर ली थी। उनका शव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाघंबरी मठ में उनके कमरे में पाया गया था। उस दौरान उनकी मौत के बाद उनके शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उनके शिष्य आनंद गिरी पर ब्लैकमेल करने की बात लिखी हुई थी। उसके अलावा सुसाइड नोट में दो अन्य लोगों के नाम भी लिखे हुए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ शुरू की और उसके बाद महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद और आदया को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आनंद और आद्या को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। माना ये जा रहा है कि अब पुलिस इन दोनो से महंत की हत्या के मामले में और भी गहनता से पूछताछ कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *