22-27 सितंबर तक विदेशी दौरे पर रहे PM मोदी, 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करेंगे मुलाकात

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
कट्टरपंथ और आतंकवाद पर रोकथाम के लिए 24 सितंबर को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में बैठक की जाएगी। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा और व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा मोदी और बिडेन भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक साझेदारी को सफल बनाने पर भी विचार-विमर्श कर सकते है। आपको बता दें कि पीएम मोदी 22-27 सितंबर के बीच विदेशी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, प्रधान मंत्री मोदी वाशिंगटन और न्यूयॉर्क का भी दौरा करेंगे। वहीं 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में मोदी और बाइडेन की मुलाकात होगी, जहां वो विदेशी नीति पर बात कर सकते है। इसके साथ ही दोनो के बीच अफगानिस्तान में चल रहे संकट को दूर करने पर भी बात की जा सकती है। उसके बाद 25 सितंबर को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में होने वाले 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद से यह मोदी की पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी और बाइडेन की मुलाकात तीन बार हो चुकी है। जिसमें सबसे पहले दोनो के बीच मुलाकात मार्च माह में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। उसके बाद दोनो एक बार फिर अप्रैल माह में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में मिले थे और उसके बाद दोनो की बैठक जी -7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। हालांकि उस दौरान पीएम मोदी यूके का दौरा भी करने वाले थे लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था।