अश्लील सामग्री मामले में जेल में बंद राज कुंद्रा को 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत
एंटरटेंमेंट डेस्क
पिछले कुछ समय से जेल में बंद शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील सामग्री मामले में सोमवार को मुंबई कोर्ट ने 50 हजार रूपये मुचलके पर जमानत दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने राज कुंद्रा की कंपनी के आईटी हेड रेयान थोर्प को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। दरअसल राज कुंद्रा का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता प्रशांत पाटिल ने अदालत में तर्क दिया कि सेलिब्रिटी और निर्माता तय करते हैं कि प्लेटफॉर्म पर किस तरह की सामग्री अपलोड की जानी है। पाटिल ने कहा, “यह कुंद्रा या रयान नहीं थे जो यह तय कर रहे थे कि क्या अपलोड किया जाना है। इसके साथ ही पाटिल ने कहा कि 1400 पन्नों की चार्जशीट में भी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अश्लील साम्रगी कुंद्रा ने अपलोड की है। वही दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने कोर्ट में कुंद्रा की जमानत पर रोक लगाने की बात कही, पुलिस ने कहा कि अगर कुंद्रा को जमानत दे दी जाती है तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा और रयान थोर्प को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस साल जुलाई में अश्लील सामग्री मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि सबसे पहले ये मामला इस साल की शुरूआत फरवरी में उठा था। जब मुंबई पुलिस ने मढ़ इलाके के एक बंगले पर छापेमारी की थी। उस दौरान पुलिस ने पाया था कि बंगले के अंदर अश्लील सामग्री शूट हो रही थी। उस वक्त मामले की जांच में राज कुंद्रा के सहयोगी उमेश कामत को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद मामले में अप्रैल में नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। इसके लिए मुंबई पुलिस ने कथित पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया। इस दौरान राज कुंद्रा की कंपनी वियान के चार कर्मचारी ने कुंद्रा के खिलाफ बयान देने के लिए सहमति भी जताई थी। बरहाल
इस महीने की शुरुआत में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा, रेयान थोर्प और दो अन्य लोगों के खिलाफ 1,467 पन्नों की चार्जशीट तैयार की थी। वहीं दूसरी तरफ मामले से परिचित अधिकारियों का आरोप है कि राज कुंद्रा ने लगभग 100 अश्लील फिल्मों के निर्माण का निरीक्षण किया, जिन्हें यूनाइटेड किंगडम भेजा गया था और कुंद्रा की एक फर्म के स्वामित्व वाले हॉटशॉट्स ऐप पर भी अपलोड किया गया था।