पंजाब: सीएम बनते ही चन्नी का बड़ा ऐलान, गरीबो को मुफ्त मिलेगी बिजली और पानी

पंजाब ब्यूरो
पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ही सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गरीबों के बकाया बिजली और पानी के बिल माफ करने का वादा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में किसानों को बिजली और पानी मुफ्त मिलती रहेगी। इसके आगे सीएम ने कहा कि वो जल्द ही प्रदेश में बिजली के दरों को भी कम करेंगे, ताकि बढ़ते बिजली के बिल का बोझ जनता पर ना पड़ सकें। सीएम ने कहा कि वो भी एक आम आदमी है, लिहजा वो जनता के दर्द और परेशानी को समझते है। सीएम ने कहा कि एक समय वो भी अज्ञात थे। उनके सिर पर छत तक नहीं थी। उस दौरान उनकी मा ने रहने के लिए मिट्टी का घर बनाया था। सीएम ने कहा कि एक समय उन्होनें रिक्शा खींचकर घर खर्च चलाया है। इसके आगे सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब व्यक्ति का सम्मान किया है। कांग्रेस ने उन्हें पंजाब की सेवा करने का मौका दिया है और मैं गरीबों का प्रतिनिधित्व करूंगा। इन सबके बीच सीएम चन्नी ने कांग्रेस विधायक दल, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि वह राहुल गांधी के आभारी हैं। सीएम ने कहा कि अब वो पूरे पंजाब का दौरा करेंगे और जनता की समस्या पर गौर करेंगे। अब हर गरीबों अपनी शिकायत लेकर बेहद आसानी से सरकारी कार्यालयों और सचिवालय तक अपनी शिकायत लेकर भी पहुंच सकेगा। पंजाब सीएम चन्नी ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “हम पंजाब के किसानों को निराश नहीं होने देंगे। मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा। मैं उनके हितों की रक्षा के लिए अपनी गर्दन भी चढ़ा दूंगा। इसके अलावा राज्य में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर सीएम ने कहा कि ”मैं हड़ताली कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील करता हूं. मैं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द समाधान करने की कोशिश करूंगा. इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कांग्रेस की विचारधारा के साथ आगे बढ़ेंगे और देश की अखंडता के लिए काम करेंगे। सभी चुनावी वादे पूरे किए जाएंगे।