लोकसभा 2024 में ममता बनर्जी होगी देश की पीएम: बाबुल सुप्रियो

नमन सत्य ब्यूरो
हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़ टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को बयान देते हुए कहा कि वो चाहते है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधान मंत्री बने। बाबुल ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नही है कि ममता बनर्जी प्रधान मंत्री पद के लिए शीर्ष दावेदारों में से हैं।” आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो की यह टिप्पणी टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का वैकल्पिक चेहरा बनने में विफल रहे हैं। लिहाजा बाबुल ने उन्हीं बातो को ध्यान में रखते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के संभावित विकल्प हैं। इसके साथ ही बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्होनें पार्टी बदलकर कोई इतिहास नहीं बनाया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अन्य दलों के नेताओं का एक समूह बीजेपी में भी शामिल हुआ था। इसके साथ ही बाबुल ने कहा कि बीजेपी के पुराने नेताओं में नाराजगी है। पार्टी को उनसे उनकी नाराजगी के बारे में पूछना चाहिए। गौरतलब है कि आसनसोल से सांसद और भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रीयो राजनीति छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा के महीनों बाद शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए थे। उस दौरान बाबुल सुप्रियो को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने टीएमसी में शामिल किया था।