December 5, 2024

भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, पुलिस को आत्महत्या का शक

0
mahant narendra giri committed suicide

प्रयागराज ब्यूरो

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज अपने प्रयागराज वाले आवास में अज्ञात अवस्था में मृत पाए गए। हालांकि पुलिस उनकी इस मौत को आत्महत्या मान रही है। सूत्रों के मुताबिक जब महंद नरेंद्र का शव अंदर कमरे में था तब दरवाजा अंदर से बंद था। जिसे पुलिस ने तोड़कर कमरे में प्रवेश किया था। खबर है कि नरेंद्र गिरि महाराज को नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया था। इसके साथ ही पुलिस को महंत के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे। आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी फिलहाल 72 साल के थे। अप्रैल माह में महंत कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिसके चलते उन्होंने अपने आप को आश्रम के अंदर आइसोलेट कर लिया था। वही दूसरी तरफ महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है।

इससे पहले अप्रैल में अखिलेश यादव ने कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार में महंत नरेंद्र गिरि महाराज से मुलाकात भी की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *