UP Election: प्रिय़ंका का चुनाव लड़ने पर लगा विराम, 403 विजानसभा का संभालेंगी जिम्मा
लखनऊ ब्य़ूरोे
बीते कुछ दिनों से कांग्रेस महासचिव प्रिय़ंका गांधी UP विधानसभा चुनावों को लेकर काफी चर्चा में है । खबरों के मुताबिक इस बात की आशंका भी जताई जा रही थी कि प्रिय़ंका गांधी इस बार आने वाले विधानसभा चुनावों में अमेठी य़ा राय़बरेली की सीट से चुनाव लड़ सकती है । हालांकी अब खबर है कि प्रिय़ंका गांधी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिय़ा है, और साथ ही गांधी परिवार के, विधानसभा चुनावों में हिस्सा न लेने की परंमरा को भी बरकरार रखा है । इसके साथ ही प्रिय़ंका ने कहा कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य़ UP विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा । चुनाव लड़ने की बात महज़ एक अफवाह है । आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस अपना असतित्व खोती जा रही है, लिहाजा लगातार ये खबरे सामने आ रही थी कि प्रियंका अपनी पार्टी का असतित्व बचाने के लिए यूपी विधानसभा चुनावों के मैदान में उतर कर खुद पार्टी का जिम्मा संभाल सकती है, हालांकि अब इस बात पर पूर्णविराम लग चुका है कि प्रियंका यूपी चुनाव नही लड़ेंगी, क्योंकि उनके नजदिकियों का कहना है कि वो महज किसी एक सीट के लिए 403 विधानसभा को दाव पर नही लगा सकती। बरहाल यूपी चुनाव बेहद नजदीक है और हर पार्टी अब जोर अजमाइश भी करने में लगी है । ऐसे में प्रियंका गांधी भी किसी कीमत पर पीछे नही रहना चाहती है, इसलिए वो यूपी की राजनीति पर ना सिर्फ नजर बनाए हुए है बल्कि पार्टी के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है।