बॉलीवुड: दशहरे पर रिलीज होगी भाईजान की फिल्म ‘अंतिम’

एंटरटेंमेंट डैस्क
इन दिनों एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ को लेकर काफी सुर्खिय़ों में है। सलमान की य़ह फिल्म मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ की हिन्दी रीमेक है, वही इस फिल्म को देशभर में पांच भाषाओं में लॉंच किया जायेगा , जिसमें हिंदी, तेलगु, मराठी, कन्नड़ और उड़िया शामिल है। वही इस फिल्म को 15 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज किया जायेगा। हालांकि इसे पहले फिल्म का एक गाना ‘विघ्नहर्ता’ गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज किय़ा गय़ा था । आपको बता दे कि भाईजान की य़ह एक्शन फिल्म दशहरा पर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी । खबरों के मुताबिक इस फिल्म का नया पोस्टर अगले हफ्ते रिलीज किय़ा जा सकता है। फिल्म में एक्टर सलमान खान के साथ उनके बेहनोई आय़ुष शर्मा भी लीड रोल की भूमिका में नजर आऐंगे ।