December 6, 2024

UP Election: कांग्रेस महासचिव प्रिय़ंका गांधी लड़ सकती है विधानसभा चुनाव

0
priyanka gandhi will be nominated in up election

लखनऊ ब्य़ूरो

अगले साल होने जा रहे UP विधानसभा चुनावो के देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस बार रायबरेली या अमेठी विधानसभा सीट से मैदान में उतर सकती हैं। चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब गांधी परिवार का कोई सदस्य़ यूपी विधानसभा चुनावों में अपनी ताल ठोकेगा । हालांकी प्रिय़ंका की तरफ से इस बात की कोई अभी कोई पुष्टी नही की गई है, लेकिन खबर है कि इस बार प्रियंका चुनावों में ताल ठोक सकती है। आपको बता दे कि रायबरेली और अमेठी दो ऐसी सीट मानी जाती है, जिन्हें कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। ऐसे में भले ही प्रियंका यूपी चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर उतर रही हो, लेकिन वो अपने सम्मान के साथ किसी भी तरह का जोखिम नही उठाना चाहती है। लिहाजा वो अगर चुनावों में अपनी ताल ठोकती है तो अपनी सबसे सुरक्षित सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि रायबरेली और अमेठी की सीटो को लेकर कहा जाता है कि यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराना बहुत मुश्किल होता है। फिर चाहे वो लोकसभा हो या विधानसभा। हालांकि इस बार लोकसभा चुनावों के दरमियां बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अमेठी लोकसभा सीट से हरा दिया था। बरहाल अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है तो अब सभी दलों ने भी तैयारी तेज कर दी है । इसी कड़ी में अब कहा जा रहा है कि इस बार प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ सकती है। इसके साथ ही आपको ये भी बता दे कि कांग्रेस ने अमेठी से 17 लोकसभा और 2 उपचुनाव में 16 बार जीत हासिल की है। हालांकी साल 1977, 1998 और 2019 में कांग्रेस को यहां से हार का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन अब अपने इस गढ़ को मज़बूती देने के लिए एक बार फिर कांग्रेस परिवार से नया सदस्य यानि की प्रिय़ंका खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है, ताकि कांग्रेस की डूबती नैया को समय रहते संभाल लिया जाए। वही दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक सर्कुलर जारी किय़ा है। जिसमें कहा गया है कि टिकट लेने के लिए 25 दिसंबर तक पार्टी फंड में 11 हजार रुपए जमा करने होंगे और साथ ही आवेदन पत्र जमा करना होगा। बरहाल भले ही प्रियंका चुनावी मैदान में उतरने का मूड बना चुकी हो लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा की जीत की गेंद किस पाले में जायेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *