April 12, 2025

UP: डेंगू के प्रकोप ने उड़ाए होश, पिछले 24 घंटे में 263 मरीज पॉजिटिव

0
dengue virla fever attack in up

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच अब डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसके चलते लगातार धीरे-धीरे हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। वहीं शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 263 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा लगभग 170 मरीज केवल फिरोजाबाद जिले से ही सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान फिरोजाबाद में 5 मरीजों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक यूपी में डी 2 नामक नया डेंगू स्ट्रेन सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश में खलबली मचा रखी है। वहीं 1 जनवरी से अब तक प्रदेश में कुल 1900 डेंगू संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश में डेंगू के आतंक को देखते हुए लगातार एक्सपर्ट की टीम प्रभावित जिलों का दौरा कर रही है। इसके अलावा सभी जिले में अलर्ट जारी करते हुए अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए है।

फिरोजाबाद, मथुरा में बेड बढ़ाने के निर्देश

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिरोजाबाद और मथुरा के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आईसीएमआर ने डेंगू के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता जाहिर की है। आईसीएमआर के मुताबिक डेंगू का यह नया स्ट्रेन बेहद घातक और जानलेवा है। यह शुरुआती दौर में मरीजों की प्लेटलेट पर प्रहार करता है और उसके बाद अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर देता है। बरहाल उत्तर प्रदेश में डेंगू से हाल-बेहाल होते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शासन-प्रशासन लगातार डेंगू से निपटने की हर संभव कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *