आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने प्रभारियों का किया ऐलान

नई दिल्ली ब्यूरो
उत्तर प्रदेश समेत आगामी 5 विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके लिए बीजेपी ने अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रतिनिधित्व करने के लिए नेताओं की कार्यकारिणी तैयार कर ली है। जिसमें पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराने की अहम भूमिका निभाने वाले धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अनुराग ठाकुर सरोज पांडे और अर्जुन राम मेघवाल को उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है। इन लोगों की अगुवाई में बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव की तैयारियां करेगी और जोर शोर से ताल ठोकेगी। दूसरी तरफ बीजेपी ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी कार्यकारिणी का ऐलान किया है जिसमें पहला जोशी को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पंजाब और मणिपुर के लिए भूपेंद्र यादव और गोवा के लिए देवेंद्र फडणवीस को प्रभारी बनाया गया है।