October 6, 2024

Toykyo Paralympic: बैडमिंटन में SL4 के फाइनल में पहुंचे नोएडा DM सुहास लवाई, देश को फिर जागी एक और गोल्ड की उम्मीद

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

टोक्यो पैरालिंपिक में लगातार भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। लगातार एक के बाद एक मेडल भारत के खाते में आ रहे है। इसी कड़ी में पैरालिंपिक के 11 वें दिन भी भारत की शुरूआत अच्छी रही, क्योंकि बैडमिंटन के एसएल-4 में नोएडा के DM सुहास लवाई फाइनल में पहुंच गए है। इसके साथ ही सुहास ने भारत के लिए दूसरा मेडल भी पक्का कर दिया है।  कर्नाटक के रहने वाले सुहास ऐसे पहले IAS ऑफिसर हैं जो टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधितिव कर रहे हैं। दरअसल सुहास के अंदर बचपन से ही खेल को लेकर दिलचस्पी थी। जिसको लेकर वो लगातार अपने खेल पर ध्यान देते रहते थे। वहीं दूसरी तरफ सुहास ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में की और उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई सूरतकर शहर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की, उस समय उनको कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा और तो और साल 2005 में सुहास पूरी तरह से टूट गए थे क्योंकि उस साल उनके पिता का निधन हो गया था। हालांकि फिर भी उन्होंने खुद को संभाले रखा और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी क्योंकि उनका मानना था कि अगर मनुष्य होकर समाज के लिए कुछ नहीं किया तो फिर मनुष्य का जीवन ही बेकार है। लिहाजा उनको आईएएस से नीचे की उपलब्धि मंजूर नहीं था। उनकी इस ज़िद ने उन्हें साल 2007 में यूपी कैडर का आईएएस बना दिया। उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई उसके बाद उन्होंने जौनपुर, सोनभद्र और आजमगढ़ समेत कई महत्वपूर्ण जिलों में अपनी सेवाएं दी। फिलहाल सुहास यूपी की शान कहे जाने वाले जिले गौतम बुध नगर में बतौर जिलाधिकारी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच सुहास अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद खेल की भी प्रैक्टिस करते रहते थे। जिसके चलते उन्होंने साल 2016 में इंटरनेशनल मैच खेलना शुरू कर दिया और इसके साथ ही सुहास ने बीजिंग में हुई एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। उसके बाद सुहास ने बनारस में खेले जाने वाले राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था। फिलहाल सुहास एलवाई टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब देश को उम्मीद है कि सुहास भी गोल्ड जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *