Tokyo Paralympic: भारत के खाते में आया चौथा गोल्ड, प्रमोद भगत ने फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराया

नमन सत्य ब्यूरो
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों में जैसे मेडल जीतने की होड़ सी मची हो। ज्यादातर खिलाड़ी भारत के खाते में मेडल की संख्या दर्ज करा रहे है। इसी कड़ी में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उनकी इस जीत के साथ ही भारत के खाते में अब 4 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। हालांकि इससे पहले प्रमोद ने अपने सेमीफाइनल मैच के दौरान जापान के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। बरहाल प्रमोद के फाइनल में गोल्ड जीत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रमोद को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रमोद ने देश का दिल जीता है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रमोद के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
आपको बता दें कि बैडमिंटन को पहली बार पैरालंपिक के खेलों में शामिल किया गया है। जिसके लिए भारत से सात खिलाड़ियों को पैरालंपिक में भाग लेने के लिए भेजा गया था। जिसमें नोएडा के डीएम सुहास एलवाई, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर शामिल है। वहीं सुहास एलवाई और कृष्णा ने फाइनल में जगह बना ली है। गौरतलब है की शनिवार सुबह मनीष नरवाल ने भी भारत के लिए गोल्ड हासिल किया था। मनीष ने sh1 कैटेगरी के 50 मीटर एयर पिस्टल में जीत हासिल की थी। इसके अलावा सिंह राज अधाना ने भी भारत के लिए सिल्वर जीतकर मेडलो की संख्या में इजाफा किया था। वही प्रमोद की जीत के बाद अब भारत के खाते में अब तक कुल अट्ठारह मॉडल आ चुके हैं। जिसमें 4 गोल्ड मेडल शामिल है।