October 6, 2024

पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्रिटीज और फैंस की लगी भीड़

0

नमन सत्य ब्यूरो

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को ओशिवारा श्मशान घाट पर पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर सेलेब्रिटीज और फैंस की काफी भीड़ देखी गई। हालांकि पहले सिद्धार्थ का शरीर अंतिम दर्शनों के लिए सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाना था, लेकिन देरी की वजह से उनको सीधे अंतिम संस्कार के लिए घाट लाया गया। उस दौरान जब सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब बारिश भी हो रही थी और ऐसा ही वाक्य सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के वक्त भी देखा गया था। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज घाट पर पहुंची थी, तो वही सुशांत के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी घाट पर पहुंची थीं। दोनों के अंतिम संस्कार के दौरान काफी कुछ एक सा देखने को मिला। आपको बता दें कि 40 साल के सिद्धार्थ का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसमें उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। जिसमें किसी बाहरी चोट का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने अभी इस मामले में अपना कोई स्टेटमेंट कमेंट नहीं दिया है। क्योंकि अभी मुंबई पुलिस सिद्धार्थ का विसरा फॉरेंसिक जांच के लिए कलिना फॉरेंसिक लैब भेजेगी। वहीं विसरा की फॉरेंसिक जांच के बाद ही सिद्धार्थ की मौत पर डॉक्टर भी अपना कोई स्टेटमेंट जारी करेंगे। इन सबके बीच श्मशान घाट में मौजूद लोगों के अनुसार सिद्दार्थ के अंतिम क्रिया के सभी रिवाज शहनाज़ गिल ने ही पूरे किये हालांकि उस दौरान श्मशान घाट पर सिद्धार्थ की मां रीता व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी पहुंचे थे। वही सिद्दार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट में अंदर जाने को लेकर सम्भावना सेठ और उनके पति की पुलिस से झड़प हो गई। सम्भावना का कहना था की पुलिस ने उनके पति को थप्पड़ मारा है। गौरतलब है कि मौत से ठीक एक दिन पहले सिद्धार्थ शुक्‍ला का मूवमेंट आम दिनों के मुकाबले अलग था। वे अक्‍सर डिनर घर पर ही अपनी मां के साथ करते थे। बुधवार की रात उन्‍होंने वह भी नहीं किया। सिर्फ छाछ पी और कुछ फ्रूट्स खाए। फिर तीन घंटे टीवी और मोबाइल पर शोज देखे। रात ढाई बजे मां से पानी मांगा और पानी पीकर सोने चले गए। सुबह साढ़े सात बजे उनकी मां ने कमरे में उन्‍हें पीठ के बल सोया पाया। सिद्धार्थ अक्‍सर करवट लेकर सोया करते थे। कुछ देर बाद अजीब महसूस होने पर मां ने डॉक्‍टर को बुलाया। जहां डॉक्टर की सलाह पर उनको कूपर अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *