October 6, 2024

नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन’ पर बिफरे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, बोले दिनदहाड़े लूटने को तैयार है सरकार

0

नई दिल्ली ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री रह चुके पी चिदंबरम ने शुक्रवार को ‘नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन’ को दिनदहाड़े लूट करार देते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। चिदंबरम ने कहा कि 70 साल में जो कुछ भी देश की सरकारो ने बनाया अब केंद्र उसको बेचने में लगा है। चिदंबरम ने कहा कि एफएम कहती है कि उन्हें 1.5 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि देश का वर्तमान राजस्व क्या है। मान लीजिए कि तर्क के लिए, वर्तमान राजस्व 1.6 लाख करोड़ रुपये है। वह इसका निजीकरण करेंगी और केवल 1.5 लाख करोड़ रुपये प्राप्त करेंगी। मान लें कि वर्तमान राजस्व 1.3 लाख करोड़ रुपये है, उसमें केवल 20,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिल रहे हैं। 20,000 करोड़ रुपये के लिए, आप वो सब बेच देंगे जो देश कि पिछली सरकार ने 70 सालों में बनाया है। यह निंदनीय है। यह दिन के उजाले की डकैती की तरह है। आपको बता दे कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) का शुभआरंभ किया था उस दौरान देश की सरकारी सेवाओं को निजी हाथों में देकर उनसे पैसा कमाने की बात कही गई थी। जिसमें चेन्नई, भोपाल, वाराणसी और वडोदरा के हवाईअड्डों सहित कुल 25 भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) के साथ-साथ 40 रेलवे स्टेशन, 15 रेलवे स्टेडियम और भारी संख्या में रेलवे कॉलोनियां शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *