बॉलीवुड स्टार और बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

मुबंई ब्यूरो
बॉलीवुड स्टार और बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। जिसके चलते बॉलीवुड गलियारे में शोक की लहर है। दरअल 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला ने बीती रात सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थी उसके बाद गुरुवार सुबह वो उठे ही नहीं सके। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को जब उनकी मां जगाने पहुंची तो वह बेसुध हालत में पड़े थे। जिसके चलते आनन-फानन में उन्हें मुंबई स्थित कपूर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हार्ट अटैक से निधन होने की पुष्टि की। जब इस बात की खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली तो आनन-फानन में हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला को देखने अस्पताल पहुंचने लगा। आपको बता दें कि 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 में जीत हासिल की थी और उसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया। उस दौरान उन्होंने साल 2008 में बाबुल का अंगना छूटे ना और इसके अलावा बालिका वधू टीवी सीरियल से काफी सुर्खियां बटोरी और चर्चा में आए इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट टीवी सीरियल में काम किया।
बरहाल सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया से अलविदा कह दिया है और ऐसे में वह अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को भी छोड़ गए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर मिलने के बाद अब उनके फैंस भी काफी निराश है क्योंकि अभी पूरा देश अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से उबरा भी नहीं था इसी बीच अब इस युवा अभिनेता ने भी हार्ट अटैक के चलते दुनिया से अलविदा कह दिया।