प्रयागराज हाईकोर्ट का आदेश, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए

लखनऊ ब्यूरो
प्रयागराज उच्च न्यायालय ने बुधवार को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की बात कही है। कोर्ट ने कहा कि गाय “भारत की संस्कृति का हिस्सा है, लिहाजा इसे मौलिक अधिकार देने और उसे राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया जाना चाहिए। दरअसल कोर्ट ने बात जावेद नाम के व्यक्ति की जमानत याचिका पर कही। क्योंकि जावेद पर गोहत्या का आरोप है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ना सिर्फ याचिकाकर्ता को जमानत देने से इनकार कर दिया बल्कि ये भी कहा कि उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए प्रथम दृष्टया से साफ नजर आ रहा है कि जावेद ने अपारध किया है। इसके आगे कोर्ट ने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और सभी एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। ऐसे में केवल गाय की रक्षा की जिम्मेदारी केवल एक धर्म का काम नही है। बल्कि गाय भारत की संस्कृति है और संस्कृति को बचाने का कार्य देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का है, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। इसके आगे न्यायमूर्ति यादव ने कहा कि गाय को नुकसान पहुंचाने की बात करने वालों को दंडित करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।