कोरोना की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरियोग्राफर फरहा खान कोरोना पॉजिटिव

नमन सत्य ब्यूरो
देश में एक तरफ लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने पर जोर दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई बार खबरें ऐसी भी सामने आ रही है कि लोग कोरोनावायरस की दोनों वैक्सीन डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं। दरअसल बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गई है। जबकि उन्होंने भी कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थी। इसके अलावा फराह खान सिर्फ उन लोगों के साथ काम कर रही थी जो लोग वैक्सीनेटेड थे। बावजूद इसके वो कोरोना की चपेट में आ गई। वही फराह खान ने इस बात की जानकारी जी कॉमेडी फैक्ट्री को भी दे दी है जहां वह बतौर जज काम कर रही थी लेकिन जब तक वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती तब तक उनकी जगह शो में मीका सिंह उन्हें रिप्लेस करेंगे। इसके अलावा फराह खान ने उन लोगों से भी अपना कोरोनावायरस टेस्ट करवाने की अपील की है जो लोग फराह खान के संपर्क में आए थे। आपको बता दें कि हाल ही में फराह खान ने सुपर डांसर 4 और कौन बनेगा करोड़पति शो में भी शूटिंग की थी। बरहाल फराह खान ने अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लिया है, और जल्द ही काम पर लौटने की बात कही है।