April 18, 2025

दिल्ली &NCR के कई इलाकों में भारी बारिश, जलजमाव से लोग परेशान

0
delhi rain

दिल्ली संवाददाता

दिल्ली&Ncr में मंगलवार से रुक रुक कर हो रही बारिश ने बुधवार को भी लोगों की परेशानी में डाल दिया। बुधवार सुबह 8:30 बजे से लगातार हो रही बारिश से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अनुमान लगाया है कि 4 सितंबर तक दिल्ली एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी कहा कि 2 और 3 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जबकि 4 सितंबर को दिन भर काले बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश भी होती रहेगी। बरहाल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में हो रही उमस भरी गर्मी से अब लोगों को राहत भी मिल चुकी है क्योंकि बारिश होने के चलते दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इन सबके बीच दिल्ली-एनसीआर वासियों को 4 सितंबर तक एक तरफ मौसम सुहाना मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को बारिश से हो रही परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *