टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को मिले दो गोल्ड, भाला फेंक में सुमित ने जीता गोल्ड

नमन सत्य ब्यूूरो
टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में मिले गोल्ड मेडल के बाद अब पैरालंपिक के जैवलिन थ्रो में भी भारत ने गोल्ड हासिल किया है। जैवलिन थ्रो सुमित अंतिल ने F64 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया। दरअसल सुमित ने मैच के दौरान 6 थ्रो किए। जिसमें उनका पांचवा थ्रो सबसे शानदार रहा। दरअसल सुमित ने अपने पहले थ्रो में 66.95 मीटर दूर भाला फेंका, दूसरे थ्रो में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 और पांचवें में 68.55 मीटर दूर भाला फेंका, जबकि उस दौरान उनका छटा थ्रो फाउल रहा। लेकिन सुमित ने अपने गोल्ड तक का सफर यूं आसानी से तय नहीं किया है, इसके पीछे बेहद दर्द भरी कहानी है।

दरअसल 6 साल पहले एक सड़क हादसे में सुमित के पैर में गंभीर चोट लगी थी उस दौरान उन्होंने अपना इलाज अस्पताल में करवाया लेकिन अफसोस उनके एक पैर को बचाया नहीं जा सका। लेकिन इसके बावजूद भी सुमित ने संघर्ष भरी अपनी जिंदगी से कभी हार नहीं मानी और यूं ही संघर्षों से लड़ते हुए गोल्ड हासिल कर लिया। जिसके बाद भारत ने पैरालंपिक में अब तक कुल 8 मेडल हासिल किए हैं। जिसमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर 1 ब्रॉज शामिल है। आपको बता दें कि भारत का ये पैरालंपिक अब तक का सबसे सफल पैरालंपिक रहा है, क्योंकि इससे पहले साल 2016 रियो और 1984 पैरालंपिक के दौरान भारत ने 4-4 मेडल हासिल किए थे।
टोक्यो पैरालंपिक में सोमवार का दिन रहा शानदार
आपको बता दें कि सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल खेला। इस दौरान भारत की झोली में दो गोल्ड आए जिसमें पहला गोल्ड महिला शूटिंग में अवनी ने हासिल किया तो वहीं दूसरी तरफ सुमित ने फेकने में गोल्ड हासिल किया। बरहाल इन सबके बीच पीएम मोदी ने गोल्ड विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं