देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी, नोएडा के इस्कॉन टेंपल में श्रद्धालु कर सकेंगे डिजिटल दर्शन

नमन सत्य संवाददाता
देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। कही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, तो कहीं कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का पालन करते हुए मंदिर के कपाट बंद रखें गए है। दरअसल हिंदू पनचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टम तिथि को भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ था। ऐसे में 30 अगस्त को ये तारीख पड़ी है, यानी सोमवार को देश भर में श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के बालस्वरूप बालगोपाल के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे रहे है और उनके इस जन्मदिवस पर विशेष पूजा कर रहे है।
नोएडा के इस्कॉन टेंपल के कपाट बंद, श्रद्धालु कर सकेंगे डिजिटल दर्शन
एक तरफ नोएडा के इस्कॉन टेंपल में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है तो वही दूसरी तरफ कोरोना के लिहाज से मंदिर के कपाट बंद रखे गए है। मंदिर के महंत ने बताया की मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे से खोल दिए गए थे, जिन्हें 7 बजे तक खोला गया था। हालांकि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने कपाट बंद रखने के फैसले किए है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल तरह से मंदिर के दर्शन की व्यवस्था की गई है ताकि लोग आसानी से भगवान श्री कृष्ण के बालस्वरूप के दर्शन कर सकें।