April 12, 2025

टोक्यो पैरालंपिक: महिला निशानेबाजी में भारत ने जीता गोल्ड, अब तक कुल 1 गोल्ड, 4 सिल्वर दो ब्रॉंज समेत 7 मेडल हुए हासिल

0
AvaniLekhara wins gold

नमन सत्य ब्यूरो

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए सोमवार का दिन शानदार रहा क्योंकि सोमवार को सूर्यदय होते ही भारत ने गोल्ड हासिल किया। भारत को यह गोल्ड महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल खेल में हासिल हुआ है। इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत के हाथ पहला गोल्ड लगा है। राजस्थान के जयपुर की रहने वाली अवनि लेखरा ने सोमवार को महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल की शुरुआत होते ही क्लास sh1 के फाइनल में 249 पॉइंट बटोरे और इसके साथ ही जीत हासिल कर देश को गोल्ड दिलाया। हालांकि इससे पहले अवनि ने क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान सातवां स्थान हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। आखिरकार अब उन्होंने देश को पैरालंपिक में पहला गोल्ड दिलाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गोल्ड को हासिल करने से पहले अवनि का बीता हुआ कल बेहद ही हैरान करने वाला है क्योंकि इस गोल्ड को हासिल करने से पहले वो एक बीमारी से जूझ रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपने आपको कमरे में भी बंद कर रखा था। बात साल 2012 की है जब अवनि लेखरा अपने पिता के साथ जयपुर से धौलपुर के लिए किसी काम से जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते 3 महीने अस्पताल में रहने के बावजूद अवनि को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका था। दरअसल एक्सीडेंट के दौरान अवनि की रीड की हड्डी में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके चलते वह चलने में असमर्थ हो चुकी थी। उसके बाद डॉक्टर ने अवनि को व्हीलचेयर से चलने की सलाह दी। तब से अवनि व्हीलचेयर के सहारे ही चल रही है। हालांकि उस दौरान अवनि पूरी तरह से टूट चुकी थी। जिसके चलते वह डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थी और इस दौरान उन्होंने अपने आप को लंबे समय तक एक कमरे में बंद रखा था। हालांकि माता-पिता की लाख कोशिश करने और समझाने के बाद अवनि ने खुद को विरान कमरे से आजाद किया। बताया जाता है कि उस दौरान अवनी एक किताब पढ़ रही थी तभी उनकी नजर अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी पर पड़ी जिसे पढ़कर वह प्रोत्साहित हो उठी और उन्होंने निशानेबाजी में कैरियर बनाने की ठान ली। और आखिरकार आज वो दिन आ गया जिसका दशको से अवनि को इंतजार था। आज उन्होंने अपना मुकाम हासिल कर लिया और भारत को शानदार जीत दिलाते हुए भारत की गोद में गोल्ड डाल दिया।

अवनी के अलावा इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

सोमवार को अवनि ने गोल्ड हासिल किया तो दूसरी तरफ कई अन्य खिलाड़ियों ने भी भारत की झोली में मेडल डालें। जिसमें भारत ने पैरालंपिक में अब तक कुल 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत सात मेडल हासिल की है।

वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *