December 5, 2024

UP: विधायक के गांव में पहुंचते ही किसानों ने विरोध में लगाए “वापस जाओ” के नारे

0
farmers protest against bjp mla vikram saini

मुजफ्फरनगर ब्यूरो

एक तरफ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 बेहद नजदीक है,  तो वहीं दूसरी तरफ किसान भी अपनी मांगों को लेकर देश की तमाम सड़को पर बीजेपी सरकार के विरोध में डटे हुए हैं। जिसके चलते किसानों के इन विरोध को अब बीजेपी नेताओं को झेलने पड़ रहे है। दरअसल ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। जहां शनिवार को खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी मीरापुर दलपत गांव में बूथ सत्यापन करने पहुंचे थे। उस दौरान किसानों द्वारा भाजपा विधायक को ना सिर्फ काले झंडे दिखाए गए बल्कि किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। जिसका वीडियो फिलहाल तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ मीडिया में बीजेपी विधायक और पार्टी की छीछालेदर होने के बाद विधायक विक्रम सैनी ने भी अपना बयान साझा किया है। विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि किसानों से उनकी कोई बात नहीं हुई है। वो उस वक्त बूथ का सत्यापन कर रहे थे। हालांकि विधायक ने दबी जुबान में इस बात को भी कबूला कि किसान उनकी गाड़ी को देखकर किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि किसान उनके भाई है और वो किसानों का सम्मान करते है। बरहाल अब इस वीडियो के सामने आने के बाद अब ऐसा लग रहा है मानों, जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो वैसे ही वैसे किसानों का उत्साह और विरोध और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब माना ये भी जा रहा है कि चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को गांव में किसानों का सामना करना पड़ सकता है। इन सबके बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि देश को बचाने के लिए किसान हर कुर्बानी देने को भी तैयार हैं।

राकेश टिकैत के इस ट्वीट से यह भी माना जा रहा है कि किसान भी अब आर पार की लड़ाई के मूड में आ चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *