मैसूर गैंगरेप मामले में तमिलनाडु से एक नाबालिग समेत 5 लोग गिरफ्तार, 1 फरार

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
कर्नाटक पुलिस ने 24 अगस्त को मैसूर में 23 वर्षीय एमबीए छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में तमिलनाडु के एक नाबालिग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।फिलहाल एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद के अनुसार गिरफ्तार किये गए आरोपी तिरुपुर के रहने वाले हैं। ये सभी मजदूर वर्ग के है यानि इसमें कोई ड्राइवर, बढ़ई और पेंटर का काम करते है। ये लोग काम के सिलसिले में अक्सर मैसूर आते-जाते रहते हैं। इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि नाबालिग की उम्र 17 साल है। उससे मामले में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सूद ने निर्भया केस का हवाला देते हुए कहा कि उस केस में भी एक आरोपी नाबालिग था, लेकिन उस दौरान भी नियमित रूप से अदालत में उसका मुकदमा चलाया गया इसलिए इस नाबालिग का मुकदमा भी नियमित रूप से चलाया जायेगा। इसके साथ ही सूद ने कहा कि वो इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर देंगे। फिलहाल हम पीड़िता के बयान का इंतजार कर रहे है और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही बयान दर्ज कर लेंगे।
गौरतलब है कि 24 अगस्त को की रात को लगभग 8 बजे के आसपास इन आरोपियों ने एक 23 वर्षीय एमबीए छात्रा के साथ पहले लूटपाट करने की कोशिश की थी लेकिन जब इन आरोपियों को पीड़िता के पास से कैश नही मिला तो इन्होनें उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया था। दरअसल उस दौरान वो युवती मैसूर के ललिताद्रिपुरा इलाके के टिप्पय्यानाकेरे में अपने दोस्त के साथ घूमने आई थी।
डीजीपी ने बताया कि घटना स्थल से मिलें सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। फिलहाल अभी पीड़िता के बयान बाकी है, क्योंकि अभी तक वो इस सदमे से बाहर नहीं आ सकी है। इसके अलावा हम महिला के मित्र से पूछताछ कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की हालात फिलहाल ज्यादा सही नही है। ऐसे में डॉक्टरों ने पीड़िता के परिजनो को यही इलाज कराने की बात कही थी। बावजूद इसके पीड़िता के परिजन नही मानें और पीड़िता को अपने साथ ले गए।