दिल्ली: 1 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलेगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली ब्यूरो
कोरोना काल के दरमियान लंबे समय से बंद पड़े दिल्ली के स्कूलों को अब सरकार खोलने के मूड में है। जिसके चलते अब दिल्ली सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से दिल्ली सरकार 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलेगी। इसके बाद कहा ये भी जा रहा है कि 8 सितंबर से 6ठी से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं को भी खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में डीडीएमए द्वारा गठित कमेटी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्कूल को खोलने की सलाह दी थी। जिसके बाद अब केजरीवाल ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की तैयारी की है। हालांकि इस दौरान कहा यह भी जा रहा है कि बच्चों के अभिभावक को पूरी छूट होगी कि वह अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं या ऑफलाइन। यह बच्चे के माता-पिता पर निर्भर होगा, क्योंकि दिल्ली सरकार भी अभी बच्चों की सेहत के साथ समझौता नहीं करना चाहती।
आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में कोरोनावायरस के प्रकोप के दौरान देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। दौरान कोरोना के प्रकोप कम होने के बाद कई राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला किया था हालांकि उसके कुछ दिन बाद ही कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी थी। जिसके चलते देश के सभी राज्यों को स्कूल बंद करने पड़े थे। ऐसे में अब सभी राज्यों ने स्कूल खोलने शुरू कर दिए हैं तो वहीं दिल्ली सरकार ने भी 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है।