September 30, 2024

पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले मुझे कुछ हुआ तो सीएम अमरिंदर होंगे जिम्मेदार

0

पंजाब ब्यूरो

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके सात ही मलविंदर ने कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार पंजाब सीएम होंगे। इस्तीफे के दौरान मलविंदर ने एक प्रेस नोट भी शेयर किया। जिसमें उन्होने लिखा कि “पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुझे अपना सलाहकार बनाने की जो सहमति ली थी, मैं उसे वापस लेता हूं। आपको बता दे कि हाल ही में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू से अपने सलाहकार मलविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग को हटाने के लिए कहा था, क्योंकि पिछले हफ्तों दोनों ने सोशल मीडिया पर सीएम अमरिंदर सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ बयानबाजी की थी। जिसमें उन्होनें कश्मीर सहित संवेदनशील मुद्दों पर एक पोस्ट किया था। इसके साथ ही मलविंदर ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके समर्थकों पर भी तंज कंसा था। जिसके बाद पंजाब की सियासत में भूचाल आ गया था, तो वही दूसरी तरफ मलविंदर के बयान के बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनके बयान का खंडन किया था। इसके साथ ही अमरिन्दर ने मलविंदर के उस बयान को ‘देशद्रोही’ करार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *