September 30, 2024

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, महाराष्ट्र सीएम पर दिया था आपत्तिजनक बयान

0

महाराष्ट्र ब्यूरो

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल जब से उन्होंने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है उसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल सा आ गया है। जिसके चलते नारायण राने पर इस मामले में अब तक तीन एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा कोविड-19 और अन्य मामलों को जोड़कर नारायण राणे पर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अब तक कुल 49 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि नारायण राणे ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी। नारायण राणे ने कहा था कि मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता कि देश में कौन सा स्वतंत्रता दिवस है। दरअसल आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से पूछा था कि यह कौन सा स्वतंत्रता दिवस है। इसी बात पर टिप्पणी करते हुए नारायण राणे ने कहा था कि आखिरकार यह कैसे मुख्यमंत्री हैं कि इन्हें यह भी नहीं पता कि हमारे देश को आजाद हुए कितने साल हो गए हैं, अगर उद्धव ठाकरे यह बात मुझसे पूछते तो मैं तो खींच कर थप्पड़ मार देता। नारायण के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र और मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ता उग्र हो चुके हैं। जिसके चलते 17 शहरों में नारायण के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसके अलावा नासिक के बीजेपी कार्यालय पर शिवसेना समर्थकों ने पथराव किया है। तो वही मुंबई स्थित नारायण राणे के घर के बाहर भी शिवसेना समर्थकों ने धरना प्रदर्शन दिया है। फिलहाल नारायण राणे को गिरफ्तार कर संगमेश्वर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।  आपको बता दें कि राणे की गिरफ्तारी से पहले पुणे और नासिक पुलिस ने नारायण राणे को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर दिया था। वही नारायण रानी ने कहा है कि वह केंद्रीय मंत्री हैं और उन्हें कानून के बारे में सब पता है। बरहाल इन सबके बीच नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब नियमानुसार पुलिस को राष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष को उनकी गिरफ्तारी के बारे में लिखित जानकारी देनी होगी। क्योंकि राणे राज्यसभा सांसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *