रेलवे, हाईवे, बिजली, सड़क सब कुछ लेकर 6 लाख करोड़ रुपए जुटाएगी सरकार

नई दिल्ली ब्यूरो
सोमवार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन का शुभारंभ किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अगले 4 साल के तक इस पाइपलाइन सेवा को जारी रखेगी। इस दौरान देश के विकास के लिए रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट और बिजली समेत कई सेक्टरों को ठेकेदारी पर दिया जाएगा। इससे ना सिर्फ यह सेक्टर मजबूत होंगे बल्कि देश को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार इन सेक्टरों को बेचना ही रही है, केवल 4 साल के लिए इनको टेंडर पर दिया जा रहा है।
4 साल में छह लाख करोड़ जुटाएगी सरकार
दरअसल केंद्र सरकार फिलहाल आर्थिक तंगी से जूझ रही है। लिहाजा केंद्र सरकार अगले 4 साल में 6 लाख करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है। ताकि उन रुपयों से देश का विकास किया जा सके। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ठेकेदार केवल इन सेक्टर की देखरेख करेंगे बल्कि इसका स्वामित्व सरकार के पास ही होगा।