October 6, 2024

दिल्ली: कनॉट प्लेस में लगा देश का पहला स्मॉग टावर, लोगों को मिलेगी प्रदूषण से राहत

0

दिल्ली संवाददाता

देश में एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ प्रदूषित वातावरण का खतरा लगातार बना हुआ है। इसको लेकर देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र और राज्य सरकारों को इससे निपटने के लिए कई बार कह चुकी है। ऐसे में अब देश की राजधानी दिल्ली में देश का सबसे पहला स्मॉग टावर लगाया गया है। यह टावर न सिर्फ प्रदूषण को खत्म करेगा बल्कि लोगों को स्वच्छ हवा भी मुहैया कराएगा। इस टावर को दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगाया गया है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस स्मॉग टावर के उद्घाटन के बाद कहा कि यह देश का पहला स्मॉग टावर है। जिसे अमेरिका से मंगवाया गया है। इस टावर के लगने से लगभग 1 किलोमीटर के इलाकों में रहने वाले लगभग 75 हजार लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी, अगर ये टावर हमारे अनुकूल रहेगा तो हम जल्द ही दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी इसे लगवा देंगे।

स्मॉग टावर क्या है, और ये कैसे काम करता है

स्मॉग टावर एक बड़े से आकार की मशीन होती है, जिसे हम एयर प्यूरीफायर भी कह सकते हैं। इस स्मॉग टावर को जमीन से कई मीटर ऊंचे स्थान पर लगाया जाता है, ताकि ये मशीन अपनी क्षमता अनुसार आसपास के इलाकों के प्रदूषण को खींच सकें और शुद्ध हवा बाहर फेंक सकें। जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। इसके साथ ही ये स्मॉग टावर सौर ऊर्जा पर भी काम करता है। सबसे पहला स्मॉग टावर चीन के बीजिंग शहर में लगाया गया था और उसके बाद तिआनजिन और क्राको शहर में भी लगाया गया। बरहाल दिल्ली की लगातार बिगड़ रही आबोहवा के बीच अब देश का पहला स्मॉग टावर दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *