July 8, 2024

दिल्ली ब्यूरो

देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। वहीं गृह मंत्रालय ने भी पीएमओ को अलर्ट करते हुए कहा है कि अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर चरम पर होगी और इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ेगा। आपको बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा एनआईडीएम के तहत एक पैनल गठित किया गया है। जिनके विशेषज्ञों ने पीएमओ को कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर ये जानकारी दी है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर बच्चे कोरोनावायरस की चपेट में आते हैं, तो फिलहाल देश मे मेडिकल उपकरण की तैयारियां पूरी नहीं है। लिहाजा इसका खामियाजा आगामी दिनों में भुगतना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिकों की मानें तो देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर उतनी खतरनाक नहीं होगी, लेकिन अभी से बच्चों के टीकाकरण के बारे में सोचना होगा। इसके साथ ही जल्द से जल्द बच्चों को वैक्सीन लगाना भी शुरू करना होगा, ताकि कम से कम बच्चे कोरोनावायरस की चपेट में आ सकें। समिति की रिपोर्ट में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जिसका असर बढ़ते वृद्धि रेट पर देखा जा रहा है। के साथ ही समिति ने देश में स्लो वैक्सीनेशन नीति पर भी चिंता जाहिर की है। समिति ने कहा कि देश में होम केयर मॉडल बनाया जाए ताकि वह बच्चों के सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हो, इसके साथ ही बच्चों के इलाज के दरमियान उनके माता-पिता के रहने का भी बंदोबस्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *