July 8, 2024

अफगानिस्तान: तालिबानियों द्वारा सरकार बनाने की कवायद तेज, 150 लोगों को काबुल एयरपोर्ट से किया गया अगवा

0

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद, वहां के हालात बेहद दयनीय हो चुके है। लगातार गोलीबारी, बलात्कार और अपहरण की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में अब तालिबानी लगभग 150 लोगों को काबुल एयरपोर्ट से उठा ले गए। जिसमें अधिकांश भारतीय लोग शामिल है। इसके अलावा इन 150 लोगों में अफगान नागरिक और अफगान सिख भी शामिल हैं। फिलहाल इन सभी लोगों को कहां ले जाया गया है,किसी को भी इस बात की कोई भी जानकारी नही हैं। वही दूसरी तरफ भारत और अमेरिका लगातार अपने लोगों को एयरलिफ्ट के जरिए रेसक्यू कर रहे है। ऐसे में राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक बयान साझा करते हुए कहा कि अमेरिकी सैनिकों ने अब तक 13,000 लोगों को एयरलिफ्ट की मदद से अपने देश वापस लाया गया है।

अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कवायत तेज

एक तरफ अफगानिस्तान में गहमा गहमी का माहौल है, वही दूसरी तरफ अब तालिबानी अफगान में अपनी सरकार बनाने की कवायत में जुट चुके है। इस कड़ी में शनिवार को मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भी काबुल पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि वो जल्द जिहादी और अफगानी नेताओं से मुलाकात करने के बाद अपनी सरकार बना सकता है। कहा ये भी जा रहा कि अब अफगानिस्तान में लोकतंत्र नही शरिया कानून को लागू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *